ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किए छह शराब तस्कर, तस्करों से मिली देशी और अंग्रेजी शराब

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को तस्करों से लगभग 234 पव्वे देशी और अंग्रेजी शराब के मिले हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में सभी उपनिरीक्षकों और पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाया। जिसके क्रम में पुलिस टीम ने ऋषिकेश के अलग–अलग स्थानों से 06 तस्करों को अलग–अलग अवैध शराब की तस्करी और विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध अलग–अलग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम शैलेन्द्र कुमार पटेल निवासी विकास कॉलोनी ऋषिकेश जनपद देहरादून, सुशील कुमार निवासी बापूग्राम IDPL, हैप्पी निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश, लाल बहादुर निवासी चद्रेश्वरनगर ऋषिकेश, कामेन्द्र निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और विक्रान्त चौहान निवासी सोमेश्वर मंदिर रोड बताया है।

पुलिस टीम में कांस्टेबल अशोक कुमार, आकाश मीना, अंगेश्वर, जयवीर, विनीत कुमार, रूपेश, अभिषेक, दिनेश मेहर, पुष्पेन्द्र, मोहकम, यशपाल, कुन्दन शामिल रहे।

You cannot copy content of this page