कोटद्वार रोड पर सड़क हादसा: कार-बस की टक्कर में दो घायल, बस यात्री सुरक्षित, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार रोड पर कोड़िया के पास आज सुबह लगभग 6:30 बजे एक बस और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कार में सवार दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जाफराबाद मनवीर सिंह ​ने बताया कि बस (UK07PA2885) कोटद्वार से रामनगर की ओर जा रही थी, जबकि कार (DL10CE6329) दिल्ली से कोटद्वार की ओर आ रही थी। कोड़िया के पास दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गई। ​घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में कार चालक जितेंद्र (पुत्र वीर सिंह, निवासी सतना, पौड़ी गढ़वाल) और कार में सवार गगन (पुत्र भानु प्रताप, निवासी पटेल नगर, औरैया) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों घायल अब खतरे से बाहर हैं। ​बस में सवार सभी यात्रियों को कोई चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

यातायात सुचारू, जांच जारी
​दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनवीर सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के त्वरित कार्रवाई से कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई और यातायात को तुरंत सुचारू रूप से चालू करा दिया गया।
​घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

You cannot copy content of this page