बेजुबानों की बहादुरी को सलाम, कुत्तों ने अपने साथी को बचाने के लिए कर डाला सीधे गुलदार से मुकाबला, सीसीटीवी फुटेज वायरल

हरिद्वार। हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली एक साहसिक घटना सामने आई है। जहां गली के आवारा कुत्तों ने अपने साथी कुत्ते की जान बचाने के लिए गुलदार से सीधा मुकाबला कर डाला। देर रात हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इन बेजुबानों की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।
वायरल वीडियो
घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है जब एक गुलदार रिहायशी इलाके में घुस आया और घर के बाहर सो रहे एक कुत्ते पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार ने जैसे ही उस पर झपट्टा मारा वैसे ही पास में मौजूद अन्य कुत्ते भौंकते हुए दौड़े और गुलदार से भिड़ गए। चार से पांच कुत्तों ने मिलकर गुलदार को इतनी तेजी से घेरा कि वह घबरा गया और वहां से भाग खड़ा हुआ।
इस दौरान हमला झेल रहे कुत्ते को मामूली चोटें आईं लेकिन उसकी जान बच गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्ते एकजुट होकर अपने साथी के लिए जान की बाज़ी लगाने को तैयार हो गए। इस घटना के बाद लोग कुत्तों की समझदारी और निडरता की सराहना कर रहे हैं।
वीडियो बना चर्चा का विषय
हालांकि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह घटना भेल सेक्टर चार की है। घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है और उसे सोशल मीडिया पर हजारों लोग देख चुके हैं। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में गुलदार का हमला और फिर कुत्तों की बहादुरी का नजारा साफदिखाई दे रहा है। लोग इस वीडियो को ‘वफादारी और बहादुरी की मिसाल’ बता रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें