सतपुली पुलिस ने ट्रक चालकों को मेस में तैयार फूड पैकेट किए वितरित
सतपुली। कोरोना संक्रमण काल में पुलिस लोगों के लिए देवदूत बनकर कार्य कर रही है। पौड़ी गढ़वाल की सतपुली पुलिस ने मंगलवार को मिशन हौसला के तहत एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। मंगलवार को पुलिस ने आवश्यक सामग्रियों को लेकर जा ट्रकों के चालकों को मेस में तैयार फूड पैकेट वितरित किए हैं। ट्रक चालकों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है। पौड़ी पुलिस आम जनता की हर संभव मदद करने के लिए प्रयास कर रही है। मंगलवार को कोटद्वार-पौड़ी मार्ग पर सतपुली में ट्रक चालकों को फूड पैकेट दिए है। सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू में सड़क किनारे सभी ढाबे बंद है। ट्रक ड्राइवर आपदा की इस घड़ी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जो आवश्यक जरूरत के समान को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं। उनके प्रयासों से ही हम सभी को आवश्यक सामान समय पर प्राप्त हो पा रहा है। कोरोना कफ्र्यू के कारण से उनकी भोजन की व्यवस्था भी नही हो पा रही है। जिसके चलते सतपुली पुलिस ने मेस से ट्रक चालकों के लिये फ़ूड पैकेट तैयार कर वितरित किये गए है। बताया कि आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने आम जन से कोरोना कफ्र्यू और कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने की अपील की है। बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें