मिशन हौंसला के तहत सतपुली पुलिस ने दिया जरूरतमंदों को राशन

ख़बर शेयर करें -

-सतपुली थाने में जरूरतमंदों के बनाई कम्युनिटी वास्केट
सतपुली। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में मिशन हौंसला के तहत जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। जिसके तहत रविवार को सतपुली पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया है। इसके अलावा जिले के सभी थानों में कम्युनिटी वास्केट बनाई गई है, जिसमें कोई भी व्यक्ति जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सामान दे सकता है।  सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि रविवार को सतपुली पुलिस टीम द्वारा ऐसे ही असहाय लोगो को राशन वितरण कर मदद की गयी। कोरोना काल में सभी को ऐसे लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिये, जो लोग असहाय एवं बुजर्ग है। पुलिस टीम में कांस्टेबल देशराज, तेज सिंह और जगदीश सिंह शामिल रहे। वहीं एक प्रयास पौड़ी पुलिस प्रमुख की ओर से जनपद के सभी थाना प्रभारियों को करने के लिये निर्देशित किया है। जिसके तहत अब जनपद के प्रत्येक थाने में एक कम्युनिटी वास्केट रखी जायेगी। जिसमें थाना क्षेत्र में रहने वाले कोई भी व्यक्ति जो जरूरतमंद लोगों को राशन, फ्रूट, दवाई, थर्मामीटर और प्लस ऑक्सीमीटर आदि सामग्री को थाने पर आकर इस वास्केट में रख सकता है। थाने के द्वारा ऐसी प्राप्त सामग्री को जरूरत के लोगों तक पहुंचाई जाएगी। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि कम्युनिटी वास्केट को थाने पर लगा दिया गया है। इसका प्रयोग हर व्यक्ति मानवीय कार्यों के लिये कर सकता है। जिले की पुलिस की ओर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में एक नयी मिसाल पेश की जा रही है। 

You cannot copy content of this page