दुर्घटनाओं में हताहत लोगों को रेस्क्यू करने में SDRF बनी देवदूत, टिहरी के तोली गांव में एक मकान पर आया मलबा, मां-बेटी की मौत, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

टिहरी। आज थाना घनसाली की ओर से SDRF टीम को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की संभावना है।

उक्त घटनास्थल बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूरी पर है, जिसमें एक किलोमीटर पैदल मार्ग है।

उक्त सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम की ओर से कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की।

SDRF और जिला पुलिस की ओर से गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी एक महिला सरिता देवी का शव रिकवर कर लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबी माँ-बेटी, सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष अंकिता, उम्र 15 वर्ष, ग्राम तोली के शव मलबे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने भारी बारिश की दृष्टिगत SDRF टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया है।

You cannot copy content of this page