डॉ नेगी अध्यक्ष और ज्योति उपाध्याय बने रोटरी क्लब कोटद्वार के सचिव

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। रोटरी क्लब की एक बैठक मे वर्ष 2021– 2022 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे डा. के एस नेगी अध्यक्ष व ज्योति उपाध्याय सचिव बनाये गये। नई कार्यकारिणी ने 1जुलाई 2021 को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया ।
रोटरी क्लब के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल बंसल ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि बैठक मे वर्ष 2021– 2022 की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष डा○ के एस नेगी, उपाध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल , सचिव ज्योति उपाध्याय, उपसचिव श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, सार्जेंट एट आमर्स विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर व निर्देशक मण्डल मे क्लब प्रशासन ऋषि ऐरन, व्यावसायिक सेवा डा○एन पी पोखरियाल, अन्तरराष्ट्रीय सेवा अनीत चावला, सामुदायिक सेवा धनेश अग्रवाल, युवा सेवा सचिन गोयल, पब्लिक ईमेज गोपाल बंसल, वाटर कन्सरवैक्शन संजीव अग्रवाल बनाये गये । क्लब काउंसलर कमल गुप्ता व क्लब ट्रेनर व मालिनी सम्पादक वाई पी गिलरा बनाये गये। वर्ष 2021– 2022 के लिए मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष राजीव सिंघल होगे ।
नवनियुक्त अध्यक्ष डा○ के एस नेगी व सचिव ज्योति उपाध्याय ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष जल संचयन, पर्यावरण, सड़क सुरक्षा , कोविड बचाव जागरूकता अभियान मे विशेष कार्य किए जायेगे तथा युवाओ मे सामाजिक भावना प्रेरित करने के लिए रोट्रेक्ट व इनट्रेक्ट क्लब खोले जाएंगे ।
बैठक की अध्यक्षता अमित अग्रवाल तथा संचालन गुरुवचन सिंह ने किया ।
गोपाल बंसल
प्रवक्ता

You cannot copy content of this page