पौड़ी जिले आचार संहिता लगने के बाद धारा 144 लागू, कोटद्वार बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग शुरू

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। आचार संहिता लगते ही डीएम के आदेश पर जिले में धारा 144 लगा दी गई है, जिससे जिले में कड़े प्रतिबंध लागू हो गए हैं। अब किसी स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे। साथ ही यूके-यूपी बॉर्डर स्थित कौड़िया चेकपोस्ट पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है।

डीएम के आदेश के तहत नौ से 15 जनवरी तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों, रोड शो, रैलियों, बैठक और प्रदर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा। उसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों को इसके लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। उधर, कोतवाली पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर स्थित कौड़िया चेकपोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस की ओर से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि कौड़िया चेक पोस्ट सहित सनेह, लालढांग-चिलरखाल बैरियर पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिसकर्मियों को सभी वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page