देखिये वीडियो, कोटद्वार में भगवान भरोसे बैंकों के एटीएम, बैंकों का ढुलमुल रवैया

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी जिले में सबसे बड़ा इलाका कोटद्वार शहर है। यहां बड़े-बड़े बैंक भी मौजूद है। इन बैंकों के अधिकतर एटीएम बैंकों के आसपास है। जबकि कुछ बैंकों के एटीएम दूरदराज क्षेत्रों में है, अधिकतर बैंकों के एटीएम में गार्ड नहीं है। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। यदि बैंक प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है तो किसी भी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

कोटद्वार के झंडा चौक स्थित एसबीआई कोटद्वार के एटीएम में कुछ महीने पूर्व एक बुजुर्ग के साथ घटना हो गई थी, लेकिन वहां उस दौरान कोई भी बैंक का गार्ड मौजूद नहीं था। इसी दौरान झंडा चौक पर यातायात ड्यूटी पर खड़े एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एटीएम में मिली लाखों की धनराशि को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया। जिसके बाद बुजुर्ग को धनराशि लौटाई गई। जिस पर बुजुर्ग ने पुलिस का आभार भी जताया लेकिन अगर पुलिसकर्मी इस दौरान नहीं पहुंचता तो कोई भी घटना घट सकती थी। यदि इस घटना के दौरान एटीएम पर गार्ड मौजूद होता तो इस तरह कि कोई भी घटना नहीं हो पाती। इतनी बड़ी घटना के बाद भी बैंकों ने जनता की सुरक्षा के लिए एटीएमओ पर कोई भी गार्ड तैनात नहीं किए हुए हैं। जिससे बैंक प्रबंधन की जनता के प्रति जिम्मेदारी साफतौर पर दिख रही है। इस संबंध में जब सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री गोयल से वार्ता की गई तो वह इस मामले को गंभीरता से लेने के बजाय इससे बचते दिखे उन्होंने कहा कि एसबीआई के सभी एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात है। उधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी ने कहा कि यदि बैंकों के एटीएम में गार्ड तैनात नहीं है तो इस संबंध में बैंक प्रबंधक से वार्ता की जाएगी इसके लिए एक बैठक कल आयोजित की जा रही है जिसमें बैंक प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

You cannot copy content of this page