देखिए साइबर सेल ने कहाँ पकड़ा ठग
कोटद्वार। कोटद्वार में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस सबके बीच कोटद्वार पुलिस और साइबर सेल ने एक पीड़ित व्यक्ति को ठगी 70 हजार की राशि वापस दिलाने में सफलता हासिल की है।
शेखर चंद्र कंडवाल पुत्र स्व. श्रीधर प्रसाद कंडवाल निवासी लच्छमपुर कलालघाटी ने पिछले दिनों कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने बीएसएनएल का अधिकारी बताकर 70 हजार की धनराशि ठग ली है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। साइबर सेल प्रभारी रफत अली ने बताया कि पीड़ित को ठगी के 70 हजार रूपये की धनराशि लौटा दी है। उन्होंने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहने, किसी को भी अपना पासवर्ड, ओटीपी, सीवीवी शेयर ना करने, अंजान लिंक को ना खोलने, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अंजान क्यूआर कोड स्कैन ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सैल को सूचना दें। टीम में साइबर सेल प्रभारी रफत अली, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय आदि शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें