सीनियर आईएएस अफसरों के कार्यभार में बड़ा फेरबदल, जल्द ही बदलेंगे पहाड़ के जिलों के डीएम और एसएसपी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन में लम्बे समय से एक ही विभाग में डटे आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। सबसे बड़ा निर्णय देहरादून के डीएम को लेकर किया गया है।
डॉ.आशीष श्रीवास्तव को हटाकर आर राजेश कुमार को देेेहरादून जिले के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शासन में महत्वपूर्ण पदों पर सीनियर आईएएस अफसरों के कार्यभार में बड़ा फेरबदल किया है। अब जल्द पहाड़ के जिलों के डीएम और एसएसपी की सूची जारी होगी।
उत्तराखंड शासन ने सोमवार को बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए हैं। देर रात जारी सूची के मुताबिक 24 वरिष्ठ आईएएस इधर से उधर किए गए हैं। इनमें से कुछ से उनका वर्तमान महकमा छीनकर नए विभाग का प्रभार दिया गया है।
कुंभ मेलाधिकारी के तौर पर तैनात चर्चित अफसर दीपक रावत को यूपीसीएल, पिटकुल के एमडी के साथ निदेशक उरेडा का प्रभार सौंपा गया है। जबकि आशीष कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर आर. राजेश कुमार को राजधानी देहरादून का डीएम बनाया गया है।
लम्बे समय से सचिव ऊर्जा के पद पर तैनात राधिका झा से यह विभाग वापस लेकर सौजन्या को सौंपा गया है। आर.मीनाक्षी सुन्दरम से सचिव शिक्षा वापस लेकर राधिका झा को दिया गया है।सोमवार देर शाम को शासन ने जो तबादला सूची जारी की हैं, उनमें बृजेश कुमार संत, भूपाल सिंह मनराल, विजय कुमार यादव, डॉ. नीरज कुमार, दीपक रावत, दीपेंद्र कुमार चौधरी, रणवीर सिंह चौहान, डॉ. आर राजेश कुमार, हरिश्चंद्र सेमवाल, विनोद सुमन, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक रुहेला, मनीषा पवार, आनंद वर्द्धन, आर. मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, राधिका झा, सचिन कुर्वे, सौजन्या, डॉ, रंजीत कुमार, एसए मुरुगन शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें