ज्वालापुर में छह-छह माह की दो जुड़वा बच्चियों की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। ज्वालापुर में रहने वाले एक कंपनी के कर्मचारी की दो जुड़वा बच्चियों की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाने पर मौत होने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने आशंका जताई किसी ने दोनों बच्चियों की हत्या की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है। अब पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का राज खुल पाएगा।


घटना गुरुवार की है। जब रॉकमैन कंपनी सिडकुल में टिहरी गढ़वाल के थाना चंबा ग्राम हवेली निवासी महेश सकलानी ड्यूटी पर गए थे। पत्नी और दो जुड़वा बच्चियां ज्वालापुर में धीरवाली भैरव मंदिर के पास फ्लैट में थीं। कुछ घंटें बाद उन्हें फोन कर जानकारी दी गई कि दोनों बच्चियों की तबियत ज्यादा खराब हो गई है। जिसके बाद वह आनन-फानन में कंपनी से घर पहुंचे। पत्नी उन्हें देवभूमि अस्पताल रानीपुर ले जा चुकी थी। जब वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने जानकारी दी कि दोनों बच्चियों की मौत हो गई है। जिसके बाद उन्हें पैरो तले जमीन खिसक गई।
आरोप है कि पत्नी सुबह करीब 10:30 बजे पत्नी बच्चियों को सुलाने के बाद घर का गेट बंद कर पास में ही दूध लेने गई थी। जब वापस आई तो दोनों बच्चियां बेहोशी की हालत में मिली थी। पहले नजदीक के एक अस्पताल में लेकर गई। जहां से फिर देवभूमि अस्पताल पहुंचीं। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। महेश सकलानी ने नवजातों की हत्या करने की आशंका जताई है। इधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। शुक्रवार की देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीएम रिपोर्ट में ही मौत का कारण सामने आएगा। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page