ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। ओयो होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए हरिद्वार की सिडकुल पुलिस ने तीन युवतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि तीन दलाल मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। ये तीनों ग्राहकों और लडकियों का इंतजाम करते थे। वहीं होटल में छापामारी के दौरान एक प्रेमी जोड़ा भी हाथ लगा। जिन्हें पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद छोड दिया।

सहारनपुर की तीनों लडकियां
पुलिस ने सिडकुल के अनंत होटल में छापामारी के दौरान कमरों से आपत्तिजनक अवस्था में तीन युवतियों के साथ ग्राहकों को धर दबोचा। इनमें संजना, पूजा और पिंकी सबके बदले हुए नाम सभी निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश को आपत्तिजनक अवस्था में दबोचा गया। तीनों ने बताया कि पैसों के लिए जिस्मफरोशी करती है। वहीं इनके साथ जॉनी कुमार पुत्र श्री राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर (होटल संचालक)2- नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0 3- सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार 4- अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार करने का काम किया है।

ओयो रूम में मन रहा था ब्वायफ्रेंड का जन्मदिन
वहीं छापे के दौरान कमरा नंबर आठ में एक प्रेमी जोड़ा भी हत्थे चढ गया। दोनों सिडकुल थाने की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां लडकी अपने ब्वायफ्रेंड का जन्मदिन मनाने आए थे लेकिन ओयो रूम में चले गए। जन्मदिन आखिरी चरण में था ही कि पुलिस का छापा पड़ गया। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को छोड दिया।

सलेमपुर के दलालों की तलाश
वहीं होटल संचालक जनी कुमार ने बताया कि लडकियों को लाने का नाम नौशाद, तरमीम और जाहिद नाम के व्यक्ति करते थे। ये ही तीनों महिलाओं को लाए थे और ग्राहकों का इंतजाम भी ये ही करते थे। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

You cannot copy content of this page