कोविड अस्पताल में रेलमार्ग परियोजना के इंजीनियर समेत सात की मौत

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। कोविड अस्पताल श्रीकोट में पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें 1 संभावित और 6 कोरोना संक्रमित थे। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बड़ोनी ने बताया कि उपचार के दौरान उड़ीसा (हाल निवास श्रीकोट गंगानाली) निवासी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग परियोजना के 54 वर्षीय इंजीनियर, नारायणबगड़ (चमोली) की 65 वर्षीय महिला, गोला बाजार श्रीनगर के 73 वर्षीय बुजुर्ग, मढ़ी कॉलोनी चौरास (टिहरी) निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, सौंराखाल (रुद्रप्रयाग) के 32 वर्षीय युवक, देवप्रयाग (टिहरी) 58 वर्षीय व्यक्ति और सौरगढ़ अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) की 45 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है। बड़ोनी ने बताया कि रुद्रप्रयाग और नारायणबगड़ से 4 मरीज रेफर होकर आए थे। सभी की स्थिति गंभीर थी। उनकी स्थिति देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। इधर, सीएमओ डा. मनोज शर्मा ने बताया कि विकास खंड खिर्सू में मंंगलवार को 41 कोरोना संक्रमित पाए गए। 

You cannot copy content of this page