कोटद्वार के सात छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा में मारी बाजी
हर्ष भाटिया, संवाददाता,
कोटद्वार। जेईई मेंस परीक्षा मेें कोटद्वार के सात छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इसमें बलूनी क्लासेज के छह छात्र-छात्राएं और सक्षम टूटोरियल का एक छात्र शामिल है। बलूनी क्लासेज के प्रणय जोशी ने 97.96 और सक्षम टूटोरियल के छात्र सुभांश नैथानी ने 97.95 पर्सेंटाइल प्राप्त किया।
सोमवार को देवी रोड स्थित बलूनी क्लासेज में आयोजित सम्मान समारोह में संस्थान की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जेईई मेंस परीक्षा में संस्थान के छात्र प्रणय जोशी ने 97.96 पर्सेंटाइल, अमन रावत ने 96.31, शुभ्रत शैलवाल ने 94.74, मनीष सिंह ने 91.03 पर्सेंटाइल और अक्षांश थलेड़ी ने 90.98 पर्सेंटाइल हासिल की है। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन नवीन बलूनी और उत्तराखंड प्रभारी विपिन बलूनी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। उधर, सक्षम टूटोरियल के डायरेक्टर कुलदीप सिंह तेजान ने बताया कि उनके संस्थान के छात्र सुभांश नैथानी ने जेईई मेंस परीक्षा में 97.95 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। सुभांश के पिता जवाहर नवोदय विद्यालय में सीए (चार्टेड एकाउंटेंट) और माता अध्यापिका हैं। उसने परीक्षा पास करने के लिए रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई की। सुभांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। सक्षम टूटोरियल के सेंटर कोऑर्डिनेटर मोनिका चौधरी, सुमित शर्मा, हाशिम अली, गौरव काला ने सुभांश नैथानी को बधाई दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें