शर्म करो नगर निगम: धर्मनगरी हरिद्वार के गंगा घाटों पर पसरी गंदगी, श्रद्धालु को करना पड़ रहा है बदबूदार घाटों पर स्नान, देखिए वीडियो
रिपोर्टर: कालू वर्मा, खबर डोज, हरिद्वार।
धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम इन दिनों गंदगी के कारण सुर्खियों में है। गंगा घाटों की हालत बेहद खराब होती जा रही है। अधिकांश घाटों पर कई-कई दिनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। घाटों पर फैली गंदगी से न केवल हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में जहां अधिकांश विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, वहीं नगर निगम हरिद्वार अपने ढुलमुल रवैये से बाज नहीं आ रहा है। खबर डोज लगातार घाटों की गंदगी और शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मुद्दे उठा रहा है, लेकिन नगर आयुक्त सहित जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बीते मंगलवार को खबर डोज ने नगर निगम परिसर में फैली गंदगी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, लेकिन उसके बाद भी निगम प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम से जल्द से जल्द घाटों की सफाई कराने और व्यवस्था सुधारने की मांग की है। श्रद्धालुओं का कहना है कि स्वच्छ हरिद्वार का सपना तभी साकार होगा, जब जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





डीएम मैडम एक नजर इधर भी: कोटद्वार में खनन का खेल फिर शुरू, डंपर की संदिग्ध आवाजाही का वीडियो वायरल 
सुर्खियों में नगर निगम हरिद्वार: जब कार्यालय परिसर में ही फैली हो गंदगी, शहर में जनता कैसे करेगी सफाई की उम्मीद, वायरल वीडियो