शर्मनाक हरकत: मेरे नंबर पर मिस कॉल कर दो, महिला यात्री से बोला टैक्सी ड्राइवर, देखिए वीडियो
कोटद्वार। कोटद्वार टैक्सी यूनियन के एक टैक्सी ड्राइवर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां देहरादून से कोटद्वार के लिए रिसपना पुल से बैठी एक महिला यात्री को ड्राइवर ने पहले तो बेवजह अपने मोबाइल नंबर पर मिसकॉल करने को कहा,
जिसके बाद ड्राइवर का व्यवहार ठीक न होता देख महिला यात्री सुरक्षा की दृष्टि से टैक्सी में आगे की सीट से उतरकर पीछे की सीट पर बैठ गई। महिला यात्री ने कोटद्वार आकर इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी गई।
ड्राइवर को ढूंढते हुए परिजन टैक्सी यूनियन पहुंचे। जहां टैक्सी ड्राइवर कृष्ण थापा ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने को कहा। इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने यात्रियों की लॉगबुक भी नही भरवाई गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें