कोटद्वार में आज से खुलेगी वर्कशॉप और टायर पंचर की दुकानें

ख़बर शेयर करें -



कोटद्वार। जिला प्रशासन ने वाहन मरम्मत से संबंधित वर्कशॉप (केवल तकनीकी मरम्मत संबंधी) व टायर पंचर की दुकानों को आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित कर दिया है। बुधवार से प्रात: 7 बजे से सांय 5 बजे तक उक्त दुकानें खुली रहेगी। 
    जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि कोरोना वायरस की रोकथाम/प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद के अंतर्गत एंबुलेस और अन्य राजकीय/निजी वाहनों को प्रयोग में लाया जा रहा है। संज्ञान में आया है कि कतिपय वाहनों में तकनीकी खराबी आने व टायर आदि पंचर होने के कारण करोरोना संक्रमण की रोथाम हेतु चालये जा रहे बचाव आदि कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनहित में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद के अंतर्गत मुख्य बाजारों, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में वाहन मरम्मत से संबंधित वर्कशॉप (केवल तकनीकी मरम्मत संबंधी) व टायर पंचर की दुकानों को आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित करते हुए कफ्र्यू अवधि में प्रात: 7 से सायं 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

You cannot copy content of this page