श्री बाल रामलीला कोटद्वार में हुआ भरत विलाप, कमेटी ने जलसंस्थान हरिद्वार में तैनात सुमित अग्रवाल का मुख्य अतिथि के रूप में किया सम्मान
कोटद्वार। श्री बाल रामलीला कोटद्वार में सातवें दिन भरत विलाप का मंचन किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड जलसंस्थान (गंगा) हरिद्वार में तैनात कोटद्वार निवासी सुमित अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
पुराने सिद्धबली मार्ग पर आयोजित श्री बाल रामलीला के सातवें दिन के भरत विलाप मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड जल संस्थान (गंगा) हरिद्वार में तैनात कोटद्वार निवासी सुमित अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर श्री बाल रामलीला के सदस्य विनय भाटिया ने बताया कि सातवें दिन भगवान श्रीराम के वन जाने और भरत को अयोध्या के राजतिलक की खबर सुनकर भरत की ओर से विलाप करने की लीला का मंचन किया गया।
इसके बाद शत्रुघन मंथरा पर क्रोधित हो गए फिर भरत तीनों माता और पूरी अयोध्या नगरी के साथ राम को मनाने जंगल चले गए। राम के मना करने के बाद भरत भगवान राम की खड़ाऊ लेकर अयोध्या पहुंचे और राजगद्दी पर राम जी की खड़ाऊ रखकर राजतिलक संभालने की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर बाल रामलीला कमेटी की ओर से इंदर भाटिया, बंटी मिश्रा समेत कई लोगों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें