आज बंद हो गए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

ख़बर शेयर करें -

चमोली। चमोली जिले में स्थित सिखों के तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकालीन अवकाश के लिए 10 अक्टूबर को दोपहर लगभग एक बजे बंद कर दिए गए हैं।
श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि प्रातः 10 बजे सुखमणि साहब का पाठ शुरू हुआ। जिसके बाद शब्द कीर्तन और वर्ष की अंतिम अरदास के बाद दोपहर लगभग 1 बजे कपाट शीतकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होते समय इस वर्ष लगभग 1800 तीर्थयात्री हेमकुंड में मौजूद रहे। गोविंदघाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस यात्रा वर्ष में जो कि मात्र 27 दिन चली है। इस बार लगभग 11 हजार तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब में पहुंचकर मत्था टेका।

You cannot copy content of this page