अशोका इंटरनेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
– नन्हे मुन्ने बच्चो ने श्रीकृष्ण एवं राधा की पोशाक में मोह लिया सभी का मन
हरिद्वार। अशोका इंटरनेशनल एकेडमी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ‘जय कन्हैया लाल की’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एकेडमी के सेमिनार हॉल में माँ सरस्वती की वन्दना कर किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मनीष चौहान ने अपने सन्देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से परिपूर्ण थे, उन्होंने जीवन जीने की कला का ज्ञान भी दिया। भगवान श्री कृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करें और उनसे बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपदेश हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह नैतिकता हो, आध्यात्म हो या व्यक्तिगत विकास हो, में मार्गदर्शन करतें हैं।
इस अवसर पर एकेडमी की प्रधानाचार्या हिमाद्रि चौहान ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें सिखाया है कि कैसे प्रेम और करूणा से हम दूसरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हमें भगवान श्री कृष्ण के संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए, और उनके आदर्शों को अपनाकर एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति में के अन्तर्गत श्रीमदभागवत गीता को सम्मिलित किया है।
इस अवसर पर एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुति दी गयी। जिसमें श्री कृष्ण के भजनों पर आस्था मानवी वेदांत नैंसी सिमरन इशिका प्रियांशी ने सुंदर नृत्य कर सबका मन मोह लिया तो वहीं दूसरी ओर ऐसे ऐसे की थीम पर संध्या उत्कर्ष हिमांशु प्रिंस अंशिका वंश अनुज अर्चित ने सुंदर नाट्य प्रस्तुत किया। इसके साथ-साथ गुनगुन आराध्या लवेश तनिष्का आदि ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट कॉस्ट्यूम के अवार्ड में लविश को कृष्ण के रूप में प्रथम तो वही आराध्य को राधा के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें