जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के सचिव मनोज कुमार का हुआ प्रबंध निदेशक पद पर चयन, दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार के वर्तमान सचिव/महाप्रबन्धक मनोज कुमार का चयन झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक में प्रबन्ध निदेशक के पद पर चयन होने पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने कहा कि बैंक के सचिव मनोज कुमार का कार्यकाल सराहनीय रहा है। कहा कि मनोज कुमार का चयन झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक में प्रबन्ध निदेशक के पद पर हुआ है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेट करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व समस्त संचालकों द्वारा मनोज कुमार को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।
इस मौके पर मनोज कुमार सचिव महाप्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तरोतर प्रगति के अनुभवों को साझा किया गया। साथ ही उनकी ओर से अपने कार्यकाल का श्रेय बैंक के अध्यक्ष, संचालक मण्डल और बैंक के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया। इस अवसर पर इण्डियन फार्म फॉरेस्ट्री डेवलेपमेन्ट को-ऑपरेटिव लिमिटेड के अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी, सुमन कुमार, जिला सहायक निबन्धक पौड़ी, बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य , भुवन गुसाईं, बैंक के अधिकारी- कर्मचारी, समितियों के सचिव आदि उपस्थित रहे। संचालन राजगौरव नौटियाल ने किया गया।

You cannot copy content of this page