श्री सिद्धबली धाम महोत्सव 2025: एसएसपी सर्वेश पंवार ने सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। श्री सिद्धबली धाम वार्षिक महोत्सव–2025 में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने मंगलवार को स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर पूरे मेला क्षेत्र की विस्तृत सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया।

एसएसपी पंवार ने मंदिर परिसर, दर्शन मार्ग, पार्किंग स्थलों, यातायात रूट, बैरिकेडिंग व्यवस्था और पुलिस सहायता केंद्रों का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा तैनाती से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही अचानक बढ़ने वाली भीड़ पर त्वरित नियंत्रण के लिए रिजर्व फोर्स को हमेशा अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए पार्किंग, यातायात डायवर्जन, पैदल मार्गों और दर्शन मार्ग पर सुचारू व्यवस्था एवं सुरक्षा तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से वृद्ध, दिव्यांग, महिलाएं और बच्चों की सहायता के लिए संवेदनशीलता और सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान भीड़ प्रबंधन में धैर्य, संयम और त्वरित प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखा जाएगा।

पुलिस प्रशासन का दावा है कि इस बार महोत्सव में सुरक्षा से लेकर यातायात तक सभी व्यवस्थाएं बेहतर और मजबूत रहेंगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के श्रद्धाभाव के साथ दर्शन कर सकें।

You cannot copy content of this page