श्री सिद्धबली मंदिर में महिलाओं की चेन छीनने वाले गिरोह का हुआ भांडा फोड़
कोटद्वार। पुलिस ने सिद्धबली मंदिर में रविवार को छह महिलाओं की चेन छीनने के मामले में गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके दो साथी फरार चल रहे हैं।
एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि रविवार को सिद्धबली मंदिर से चेन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह और उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चेन निकालते हुए तीन महिलाओं की पहचान की गई। सोमवार को तीनों महिलाओं को पुलिंडा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने अपनी पहचान कविता, गुड़िया, पूजा तीनों निवासी नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेेश बताया। आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में सिद्धबली मंदिर से अपने अन्य दो साथी पंजू और अजय निवासी नूरपुर बिजनौर यूपी के साथ मिलकर चोरी की। चोरी की तीन चेन और एक मंगलसूत्र पंजू व अजय के पास हैं। आरोपी महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें