श्यामपुर पुलिस ने 15 लाख की स्मैक समेत दबोचा बिजनौर का नशा तस्कर




हरिद्वार। गुरुवार को श्यामपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 15 लाख आंकी जा रही है।
श्यामपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस ने अंजनी चैक पोस्ट के पास से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर ने अपना नाम विशाल निवासी ग्राम झलरी, नसीरी थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर यूपी बताया है। पुलिस को अभियुक्त के पास से 42 ग्राम स्मैक और स्टंट बाइक मिली है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी चंडीघाट उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक रणजीत सिंह चौहान, कांस्टेबल संदीप रावत, मोहन सिंह रावत शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें