श्यामपुर पुलिस ने नही होने दिए महंगे शौक पूरे, चोरी के कई दोपहिया वाहनों समेत दबोचा वाहन चोर गैंग
–महंगे शौक पूरा करने के लिए चोर ने बनाया था वाहन चोर गैंग, श्यामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
–तीन गिरफ्तार, दो फरार
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 8 बाइक और 1 बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। इस गैंग में शामिल दो चोर फरार चल रहे हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वाहन चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत श्यामपुर पुलिस ने टांटवाला नहर पुल से जंगल की ओर जाने वाले रास्ते से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सख्ती से पूछताछ करने पर उनके कब्जे से चोरी की 8 बाइक और एक बाइक के पार्ट्स बरामद हुए है।
आरोपियों के नाम दीपक, मुकेश बिष्ट और जायेद हैं। तीनों आरोपी गेंडीखाता गांव में रहकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और अपने महंगे शौक पूरा करते थे। वाहन चोर गैंग में शामिल मनीष और निकित नाम के चोर फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को वाहन चोर गैंग्स को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, कार्रवाई लगातार जारी है। आदतन वाहन चोर गैंग के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस टीम श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चौकी प्रभारी लालढांग उपनिरीक्षक गगन मैठाणी, उपनिरीक्षक मनोज रावत, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिह, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह नेगी, कृष्ण कुमार, मोहन सिंह रावत, SPO नवीन राणा शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें