आरटीपीसीआर की रिपोर्ट न होने पर श्यामपुर पुलिस ने चिड़ियापुर बॉर्डर से दिखाया कई लोगों को बाहर का रास्ता, लौटाई बॉर्डर से गाड़ियां
हरिद्वार। शनिवार को थाना श्यामपुर में यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश से आने वाले कांवड़ यात्रियों से अपील कर हरिद्वार आने से रोकें।कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते दूसरे साल भी कांवड़ यात्रा मेला स्थगित है। पुलिस ने प्रदेश की सीमा क्षेत्रों से सटे यूपी के जिलों के थाना व क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है।शनिवार को थाना श्यामपुर में यूपी और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश से आने वाले कांवड़ यात्रियों से अपील कर हरिद्वार आने से रोकें। हरिद्वार आने पर आपदा अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के साथ 14 दिन के लिए क्वारंटीन भी किया जाएगा।
कांवड़ यात्रा 2021: सरकार दूसरे राज्यों को देगी गंगाजल ले जाने की अनुमति, टैंकरों से ले जा सकते हैं जल
प्रदेश सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रा स्थगित करने के बाद भी कांविड़यों को रोकना एक चुनौती है। इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने तभी से तैयारियां शुरू कर दी थी वही आज थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने चेकिंग के दौरान कई कांवड़ियों व यूपी से प्रवेश करने वाले लोगो से 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट ना होने पर वापसी का रास्ता भी दिखाया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की थाना श्यामपुर में बैठक हुई। इसमें यूपी व हरिद्वार पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यूूपी के अधिकारियों को बताया गया कि उत्तराखंड में कांवड़ मेला पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके लिए यूूपी पुलिस अपने थाना क्षेत्रों व बॉर्डर पर आने वाले लोगों को बताएं। यदि वह गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
14 दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा
इसके साथ ही 14 दिनों तक क्वारंटीन भी किया जाएगा। वहीं, उत्तराखंड में अपने जरूरी काम से आने वाले व्यक्ति आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं। बैठक में सीओ श्यामपुर विजेंद्र डोभाल, थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान, एसडीएम नजीबाबाद परमानंद झा, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल, थानाध्यक्ष मंडावली हिमांशु चौहान, चौकी इंचार्ज चंडीघाट हरिद्वार गजेंद्र रावत, चौकी इंचार्ज लालढांग रघुवीर सिंह रावत, नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, चौकी इंचार्ज भागूवाला बाबूराम आदि मौजूद रहे।
तैनात रहेगी क्यूआरटी
कांवड़ियों को प्रदेश में प्रवेश करने से रोकने के लिए राज्य की सीमाओं पर पुलिस बल के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात किए जाएंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें