निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सिद्धबली मंदिर समिति ने शराफत अली को दिया सम्मान

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। सांध्य दैनिक चिंगारी के पौड़ी गढ़वाल ब्यूरो चीफ शराफत अली को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए श्री सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री सिद्धबली धाम के महंत और पर्यटन नगरी लैंसडाउन क्षेत्र के भाजपा विधायक दिलीप रावत ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में भी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय समाचार पत्र सांध्य दैनिक चिंगारी अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए अपनी पहचान बनाए हुए हैं। ये ऐसा समाचारपत्र है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इस मौके पर महंत दिलीप रावत ने शराफत अली को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जे पी ध्यानी, कोटद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आशीष बलोधी, विजयानंद पोखरियाल, ऋषभ भंडारी आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page