सामाजिक और आर्थिक बेहतरी के लिए कौशल विकास आवश्यक, स्पीकर ऋतु खंडूरी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं क्षमता अभिवृद्धि कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने स्वरोजगार के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर में आयोजित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सहायता समूह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं द्वारा उत्तराखंड राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ऋतु खंडूडी भूषण का स्वागत करते हुए सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी और ग्रामीण गरीबी को कम करना है। मेक इन इंडिया, कार्यक्रम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक तथा आर्थिक बेहतरी के लिए कौशल विकास आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार दिलाए जाने संबंधित विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही है। जिसके माध्यम से महिलाएं सशक्त होकर रोजगार के नए अवसर ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि आज राज्य की महिलाएं उद्यम के क्षेत्र में अपना नाम कमा रही हैं।
इस अवसर पर उर्वशी अग्रवाल, गोमती बहुगुणा, सीमा पांडे, शांति राणा, पूनम कश्यप, प्रियंका पवार, संगीता सुंदरियाल, कनिका अग्रवाल, नैना, माला चौधरी सहित अन्य महिलाएं उपस्थिति थी|

You cannot copy content of this page