तो यहां बदल जाता है दुगड्डा से कोटद्वार आने वाले पानी का रंग
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल में अधिकतर क्षेत्र पहाड़ी है। जबकि कुछ क्षेत्र मैदानी है। बारिश के समय में आपने देखा होगा कि पहाड़ से तो पानी साफ आता है, लेकिन कुछ आगे जाकर वहीं पानी मटमैला हो जाता है। ऐसा ही दुगड्डा से कोटद्वार आ रही खोह नदी पांचवे मील से कोटद्वार की ओर से एक पहाड़ी से गंदा पानी आने के कारण वह पानी रास्ते में ही मटमैला हो जा रहा है। जो आगे तक गंदा ही आ रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें