कोटद्वार में आज मिले इतने कोरोना संक्रमित

ख़बर शेयर करें -



कोटद्वार। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।एक ही दिन में कोटद्वार में एक साथ 104 नये कोरोना संक्रमित चिन्हित किये गये  है। पौड़ी गढ़वाल के कोरोना संक्रमितों का भी अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए संख्या 395 तक पहुंचा दी।
    पिछले 24 घंटे में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 104 नये कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें 6 लोग बीईएल कॉलोनी, दो पुलिस कर्मी, दो फायर कर्मी, भी शामिल है।  वहीं जिला अस्पताल में 21 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
    जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7359 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जहां लोगों में दहशत बनी हुई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि दुगड्डा में 106, पौड़ी में 47, कोट में 2, खिर्सू में 49, कल्जीखाल, रिखणीखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा, जयहरीखाल में एक-एक, द्वारीखाल ब्लॉक में 5 और अन्य जिलों व राज्यों के 153 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पौड़ी गढ़वाल में वर्तमान में कोरोना के 2085 एक्टिव केस है। जिसमें से पौड़ी गढ़वालमें 1454, अन्य जिलों व राज्यों में 479 है। जबकि 152 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। जिले में 730 लोग होम आइसोलेशन में है। जिले में अब तक 7359 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जिसमें से 5217 लोग स्वस्थ हो चुके है।

You cannot copy content of this page