बेटे की साजिश पर भारी पड़ा जनप्रतिनिधि का फर्ज, विधायक तिलक राज बेहड़ ने तोड़ा रिश्ता, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हल्द्वानी। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तिलक राज बेहड़ ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर अपने बेटे सौरभ बेहड़ से सभी पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते समाप्त करने की घोषणा की। यह फैसला उन्होंने बेहद भावुक माहौल में लिया। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक बेहड़ कई बार भावुक होते नजर आए और उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने जीवन का सबसे कठिन क्षण बताया।

दरअसल, बीते दिनों सौरभ बेहड़ पर हुए कथित हमले को लेकर बड़ा खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। जांच में सामने आया कि सौरभ पर हुआ हमला किसी और ने नहीं, बल्कि उसने खुद ही कराया था। इस तथ्य के उजागर होने के बाद मामला राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया।
प्रेस वार्ता में विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उन्हें अपने बेटे के इस कृत्य से गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून और नैतिकता से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता। सौरभ द्वारा झूठी साजिश रचकर खुद पर हमला कराना न सिर्फ कानून के साथ धोखा है, बल्कि इससे समाज और राजनीति की छवि भी धूमिल हुई है।
तिलक राज बेहड़ ने इस पूरे मामले को लेकर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहें, भले ही वह सच्चाई उनके अपने परिवार के खिलाफ ही क्यों न हो। माफी मांगते समय विधायक बेहद भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बेटे सौरभ के कृत्य से उनका या कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है और कानून अपना काम करेगा। विधायक ने पुलिस से निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए, चाहे वह उनका अपना बेटा ही क्यों न हो।
इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आम जनता से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस फैसले की चर्चा हो रही है। कई लोग विधायक तिलक राज बेहड़ के इस कदम को साहसिक और नैतिक साहस से भरा बता रहे हैं, तो वहीं यह मामला एक पिता और बेटे के रिश्ते के टूटने की दर्दनाक कहानी भी बन गया है।

You cannot copy content of this page