जल्द बनेगा कोटद्वार- नजीबाबाद बाद मार्ग, विधानसभा अध्यक्ष ने राजमार्ग मंत्रालय की सचिव से मुलाकात

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। दिल्ली- कोटद्वार नजीबाबाद सड़क को सुधारने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय से मुलाकात की।
मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग(NH 534) कोटद्वार नजीबाबाद सड़क स्थिति की वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है।
विधानसभा अध्यक्ष को सचिव अलका उपाध्याय ने उन्हें त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया और जल्द से जल्द सीआरएफ समेत सभी प्रोजेक्ट की स्वीकृति भी दे दी जाएगी ऐसा भरोसा भी दिया। सचिव अलका उपाध्याय ने यह भी अवगत कराया कि सभी स्वीकृती केंद्र , प्रदेश व वन विभाग से ले ली गईं हैं व टेण्डर प्रक्रिया जारी है । आपको बताते चलें की पूर्व में भी इस सड़क के संबंध में ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एनएचएआई के उच्च अधिकारियों से मिलकर सड़क के मरम्मत के संबंध में निर्देशित किया था व उसके बाद भी गड्ढे भरने का कार्य पूरा हुआ था ।

You cannot copy content of this page