जल्द बनेगा नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग, स्पीकर ने अधिकारियों से की वार्ता

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की खस्ताहाल हालत का जल्द ही सुधार होगा इस संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत करने के बाद जानकारी दी गई कि विभाग द्वारा कुछ दिनों में सड़क में पड़े गड्ढों को भरकर पैच किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधित आवश्यक कार्यवाही गतिमान है।
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दूरभाष पर रीजनल अधिकारी एमके जैन को बताया कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की हालत बेहद ही खस्ताहाल हो रखी है। पच्चीस किलोमीटर के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने जल्द ही राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को दुरस्त करने के लिए कहा साथ ही फोर लेन टेंडर प्रक्रिया की आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए है।

You cannot copy content of this page