एसपी ट्रैफिक साहब कब होगी ब्रीफिंग में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों की बुलेटों पर कार्रवाई, ज्वालापुर पुलिस ने बुलेट चालक को ही बना दिया मिस्त्री, उतरवाया साइलेंसर, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जिले में एसपी ट्रैफिक के दिशा-निर्देशन में रेट्रो साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है, लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ आम जनता तक ही सीमित दिखाई दे रही है। जब बात पुलिस विभाग के ही उन कर्मियों की आती है, जो खुद रेट्रो साइलेंसर लगाकर ब्रीफिंग में पहुंचते हैं, तो मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

यह ज्वालापुर पुलिस ने की कार्रवाई

ज्वालापुर पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट को रोका और चालक का चालान कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने उस युवक से वहीं मौके पर ही बुलेट का रेट्रो साइलेंसर उतरवाया, जिससे युवक को खुद ‘मिस्त्री’ बनकर अपना साइलेंसर निकालना पड़ा।

यह हुई थी पुलिस कर्मियों की बुलेट की वीडियो वायरल

उधर, कुछ दिन पहले ऋषिकुल में पुलिस कप्तान और डीएम की मौजूदगी में ब्रीफिंग हुई थी। उस दौरान कई पुलिसकर्मी खुद ही रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेटों से पहुंचे थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद भी उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। यह स्थिति साफ तौर पर विभागीय लापरवाही और दोहरे रवैये को दर्शाती है।

You cannot copy content of this page