स्पा सेंटर मामले का कोटद्वार पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, संचालिका फरार, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

स्पा सेंटर के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तारसंचालिका फरार, देखिये वीडियो

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार कराने की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम को कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। जिसमें अनैतिक कार्य में संलिप्त तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों और स्पा सेंटर संचालिका के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अ‌धिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

छापे के बाद स्पा सेंटर संचालिका फरार हो गई है। पुलिस संचालिका की गिरफ्तारी में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे मुखबिर की ओर से तीन व्यक्तियों के स्पा सेंटर में घुसने की सूचना पर थाना पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस कर्मियों को मसाज केबिन में तीन व्यक्ति और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। वहां पर रखा हुआ सामान मसाज से संबंधित नहीं ‌‌था। मसाज के लिए रखी गई युवतियों के पास मसाज के प्रशिक्षण का किसी प्रकार का प्रमाणपत्र भी नहीं मिला। युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वे आगरा, मुजफ्फरनगर और दिल्ली की रहने वाली हैं। पुलिस ने पीड़ित युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी ने बताया कि स्पा सेंटर के अंदर युवतियों के साथ आप‌त्तिजनक हालत में पाए जाने पर आरोपी शूरवीर ‌सिंह निवासी भानियावाला देहरादून, अमित कुमार निवासी नया आठघर किचनल लाइन लैंसडौन और नवाजिस निवासी मुगलशाह नजीबाबाद के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि क्रिस्टल स्पा सेंटर संचालिका ममता पत्नी अमर सिंह निवासी पानीपत हरियाणा फरार चल रही है। स्पा सेंटर को अग्रिम कार्रवाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी महिला उप निरीक्षक सुमन लता, हेड कांस्टेबल सीआईयू कोटद्वार सुशील कुमार, कॉन्स्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल सुरेश शाह, कांस्टेबल दीपेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल विमला नेगी, विद्या मेहता शामिल थे।

You cannot copy content of this page