सड़क सुरक्षा को लेकर चला विशेष अभियान, रिफ्लेक्टिव टेप ड्राइव और हेलमेट वितरण, RTO अनीता चमोला के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरिद्वार की ओर से एक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। यह अभियान संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला के नेतृत्व में संचालित किया गया।

अभियान के तहत मालवाहक एवं यात्री वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को लेकर विशेष ड्राइव चलाई गई। विभाग की ओर से बताया गया कि रिफ्लेक्टिव टेप से रात्रिकालीन समय में वाहनों की दृश्यता बढ़ती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका में कमी आती है। जांच के दौरान जिन वाहनों पर मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाए गए, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इसी क्रम में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

अधिकारियों ने वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के महत्व को समझाया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ओवर-स्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने और नशे की हालत में वाहन चलाने से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के बारे में भी आमजन को विस्तार से बताया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान की कार्रवाई भी की गई। विभाग ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


परिवहन विभाग हरिद्वार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

You cannot copy content of this page