श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा हर की पौड़ी पर मां गंगा की विधिवत पूजा और दुग्ध अभिषेक के साथ प्रारंभ

हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की ओर से उत्तराखंड के समस्त पौराणिक तीर्थों की यात्रा को लेकर पवित्र छड़ी यात्रा सोमवार को हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना और दुग्ध अभिषेक के बाद विधिवत प्रारंभ हो गई है। ज्ञात रहे कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर इस पौराणिक छड़ी यात्रा का शुभारंभ कर दिया था।
आज सवेरे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनसा देवी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज और जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत केदारपुरी अंतर्राष्ट्रीय सचिव महंत ओम भारती, महामंत्री महंत महेश पुरी, महंत शैलेंद्र गिरी, महंत महाकाल गिरी पवित्र छड़ी के साथ नगर में भ्रमण करते हुए माया देवी मंदिर से हर की पौड़ी पहुंचे। नागा संन्यासियों के हर-हर महादेव के जय घोष के बीच नागरिकों तथा व्यापारियों व श्रद्धालु भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
हर की पैड़ी पहुंचने पर श्री गंगा सभा के सभापति नितिन गौतम की अगुवाई में सभा के पदाधिकारी ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा पूर्ण षोडशोपचार पूजन विधि के साथ पवित्र छड़ी यात्रा के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। इस अवसर पर श्री महंत हरि गिरि महाराज ने पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहां की उत्तराखंड की सुख समृद्धि, विकास, सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के साथ-साथ इन दुर्गम क्षेत्रों में उच्च शिक्षण संस्थान, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापित किए जाने के उद्देश्य से की जा रही है ।इन सुविधाओं का विकास होने से जहां क्षेत्र का पलायन रुकेगा वही सीमांत वर्ती क्षेत्र की सीमाओं की सुरक्षा होगी तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस छड़ी यात्रा के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने तथा जन जागरण किया जाना भी उद्देश्य है। हर की पौड़ी पर गंगा पूजन के पश्चात पवित्र छड़ी यात्रा अपर रोड मोती बाजार बड़ा बाजार होते हुए सरवन नाथ मठ पहुंची जहां श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने पशुपति नाथ महादेव मंदिर में छड़ी पूजन कर जला अभिषेक किया तथा छड़ी यात्रा के उद्देश्य के निर्विघ्न समापन की कामना की। अब यह पवित्र छड़ी नगर में विभिन्न मठ मंदिरों तथा पौराणिक तीर्थों का भ्रमण कर 3 अक्टूबर को उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना हो जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें