शराब के नशे में पर्वतीय डिपो देहरादून रोडवेज की बस चलाने वाले चालक को श्रीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बस सीज

कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात के प्रभावी नियंत्रण को लेकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है।

श्रीनगर पुलिस टीम के मुताबिक हेमवती नंदन बहुगुणा गेट श्रीनगर के पास चेकिंग के दौरान एक रोडवेज बस (वाहन संख्या UK 07 PA 4176) के चालक को खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए रोका गया। वाहन को रोककर जब चालक की जांच एल्कोमीटर से की गई, जिसमें चालक परशुराम बड़ोला निवासी सतपुली शराब के नशे में धुत होकर रोडवेज बस चलाना पाया गया। यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर ही रोडवेज बस को सीज किया। चालक परशुराम बड़ोला को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें