एसएसपी और डीएम पौड़ी ने किया पोलिंग बूथों का संयुक्त रुप से निरीक्षण देखिए वीडियो
कोटद्वार। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संपादन हेतु मतदान दिवस पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बुआखाल में पुलिस बैरिकेटिंग, राजकीय इन्टर कॉलेज परसुन्डाखाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूथ अगरोडा व राजकीय इन्टर कॉलेज जखेटी में बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान रा0इ0का0 परसुंडाखाल में 90 वर्षीय कबूतरी देवी व रा0इ0का0 जखेटी मे 82 वर्षीय शांति देवी ने मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी दी।
विधानसभा मतदान दिवस पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बुआखाल में पुलिस बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि चैक पोस्टों पर वाहनों की नियमित चैकिंग करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर व्यस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदाता सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपद के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर लगातार नजर रखी जा रही है और अभी तक संपूर्ण जनपद से शांतिप्रिय मतदान की जानकारी प्राप्त हुयी है। उन्होंने कहा कि सभी को कबूवरी देवी व शांति देवी जैसी महिलाओं से प्रेरणा लेने की आवश्यकता हैै।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि चैक पोस्टों पर संदिग्ध आने वाली गतिविधियों पर ध्यान रखें तथा जरूरत होेने पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें