एसएसपी का निर्देशन: यूपी से स्मैक लाकर श्रीनगर में बेचने का था प्लान, महिला दरोगा ने फेल किया प्लान, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज

कोटद्वार। नशा मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई करने वालों में निर्भीक महिला दरोगा में आज एक और नाम जुड़ गया है। यूपी से स्मैक लाकर श्रीनगर क्षेत्र में बेचने के तस्कर के प्लान को कोतवाली क्षेत्र में तैनात महिला दरोगा ने फेल कर दिया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत हजारों रूपयों में आंकी जा रही है।
श्रीनगर पुलिस के मुताबिक एसएसपी लोकेश्वर सिंह के दिशा—निर्देशन में जिले में नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा है। बीते रोज चलाएं जा रहे चेकिंग अभियान में कीर्तिनगर पुल से गंगा दर्शन मोड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक युवक को चेकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस टीम को उसके पास से 5.17 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज कर दिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह रामपुर उत्तर प्रदेश से स्मैक बेचने के लिए श्रीनगर लेकर आया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ इस वर्ष 8 अभियोग दर्ज कर 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नशा तस्करों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम पंकज सिंह रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत निवासी आंचल डेरी उफल्डा श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल बताया है।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, हेड कांस्टेबल मनोज बमसुवाल जयप्रकाश खत्री, हरीश सिंह, कांस्टेबल मनोज पण्डवाल, मुकेश आर्य शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें