पुलिसकर्मियों को मिली नई पुलिस चौकी की सौगात, एसएसपी ने किया उद्घाटन

–N.H.A.I. ने किया नये चौकी भवन का निर्माण
–हाईवे स्थित चौकी कानून एवं यातायात व्यवस्था लेकर है महत्वपूर्ण
–पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए चौकी परिसर में किया गया वृक्षारोपण
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आज विधि अनुसार पूजापाठ कर बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत चौकी शान्तरशाह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पूजा-अर्चना के बाद परिसर का निरीक्षण किया और चौकी में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस चौकी के संचालन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी और आमजन को त्वरित सहायता मिल सकेगी।

चौकी शान्तरशाह के शुभारंभ से क्षेत्रीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे अपराध नियंत्रण व यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी। सड़क चौड़ीकरण के पश्चात एनएचएआई ने नये भवन का निर्माण किया है।
कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राईम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें