एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कड़ा रुख, AHTU और SOG की संयुक्त टीमों ने स्पा सेंटरो पर की छापेमारी, दो के चालान तो 6 कराए बंद

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर। एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार एक के बाद एक मामलों में कार्रवाई कर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। नशा तस्करों पर कार्रवाई के बाद एसएसपी के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीमों ने अब स्पा सेंटरों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। जिससे जिले के स्पा सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

स्पा सेंटरों पर यह हुई कार्रवाई
बीते रोज प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बसंती आर्य और एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक की संयुक्त टीम ने बिग बाजार मॉल थाना पंतनगर क्षेत्र में SPA (स्पा) सेंटरो की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान SPA (स्पा) सेंटरो में कई अनियमितता पाई गईं, जिनमें से 2 स्पा सेंटरों का 10 हजार रुपए का चालान किया गया। जबकि नियमों का पालन न करने वाले 06 स्पा सेंटर को तत्काल बंद कराया गया।

स्पा सेंटरों के संचालकों को यह दिए निर्देश
स्पा सेंटर के संचालक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक स्पा, मसाज सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने, प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से मसाज करवाने, मसाज सेंटर में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पुलिस सत्यापन कराने, spa सेंटरो का पंजीकरण करवाये जाने, स्पा सेंटर में एक रजिस्टर रखे जाने के निर्देश दिए। रजिस्टर में हर आने-जाने वाले का नाम, पिता का नाम, पता मोबाइल नंबर, पहचान पत्र या आधार कार्ड, आने तथा जाने का समय, थैरेपिस्ट का नाम आदि विवरण अंकित करने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page