अतिक्रमण के बाद कोटद्वार की यातायात व्यवस्था सुधारने को एसएसपी पौड़ी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कोटद्वार। कोटद्वार में चल रहे अतिक्रमण अभियान के बाद पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर तैयारी में जुट चुका है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कोटद्वार यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को कोटद्वार पहुँची पौड़ी जिले की पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के साथ शहर का निरीक्षण किया। जिसके बाद कोतवाली में सीओ ट्रैफिक विभव सैनी को एसएसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के बाद कोई सड़क पर संबंधित विभाग की अनुमति के तोड़फोड़ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह बात सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को सुचारू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में सहयोग लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें