एसएसपी पौड़ी ने पुलिस चौकी सनेह कोटद्वार का का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कोटद्वार। विगत दिनों में कोटद्वार में भारी बारिश के कारण आयी आपदा के दौरान पुलिस चौकी सनेह क्षतिग्रस्त हुयी थी। जिसमें चौकी का एक हिस्सा बह गया था और चौकी का पुस्ता/सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हुयी थी, जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया।
क्षतिग्रस्त चौकी का कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित विभाग से अपने स्तर से पैरवी कर शीघ्र मरम्मत कार्य को शुरू करें।
भारी बारिश के कारण आयी आपदा के दौरान घटित घटनाओं में राहत एवं बचाव कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों शाबाशी देते हुये उत्साहवर्धन किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनिभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें