कोविड से जुड़ी जानकारी को एसएसपी पौड़ी ने आम जनता के लिए जारी किए नंबर
पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने कोविड महामारी में सहायता के लिए फोन व मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इनमें पुलिस मुख्यालय पौड़ी, 9 थानों, 4 कोतवाली व कंट्रोल रुम का नंबर शामिल हैं। जिले का कोई भी व्यक्ति कोविड से जुड़ी सहायता के लिए इन नंबरों पर सहायता प्राप्त कर सकता है। साथ ही पौड़ी पुलिस पौड़ी के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भी सहायता ली जा सकती है। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए फोन व मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही लोग पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक, ट्वीटर, इन्ट्राग्राम) के माध्यम से भी सहायता ले सकते हैं। कहा कि पुलिस अधिकारियों व जवानों को लोगों की हर संभव मदद के निर्देश दे दिए गए हैं।
इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
1. पुलिस कार्यालय पौड़ी – 01368222254
2. कोतवाली पौड़ी – 9411112846
3. कोतवाली श्रीनगर – 9411112847
4.कोतवाली लैन्सडाउन – 9411112851
5. महिला थाना श्रीनगर – 9411112854
6. थाना देवप्रयाग – 9411112849
7. कोतवाली कोटद्वार – 9411112850
8. थाना पैठाणी – 8057742800
9. थाना थलीसैण – 8941822506
10. थाना रिखणीखाल – 9997046965
11. थाना धुमाकोट – 9411112855
12. थाना कालागढ़ – 9411112853
13. थाना लक्ष्मणझूला -9411112848
14. थाना सतपुली – 9411112852
15. पुलिस कट्रोल रूम- 01368- 222484/9411112974/112
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें