एसएसपी श्वेता का फिर नशा तस्करों पर वार, साढ़े 4 लाख के गांजे के साथ सतपुली में दो गिरफ्तार
–पौड़ी पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत की जा रही सघन चैकिंग के दौरान पकड़ा 30 किलो 400 ग्राम गांजा
सतपुली। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध व आगामी लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष सतपुली श्री दीपक तिवाड़ी नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर *1. हरीश बिष्ट, 2. विकास सिंह को वाहन संख्या UK15C 7826 में 30 किलो 400 ग्राम गांजे का परिवहन करते हुये नयार पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सतपुली पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील:-
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
नाम पता अभियुक्तगण
- हरीश बिष्ट पुत्र स्व0 महिपाल सिंह, निवासी ग्राम वैडामल्ली, पट्टी तलाई, तहसील चौबट्टाखाल, जनपद पौडी गढवाल ।
- विकास पुत्र संजय सिंह, निवासी ग्राम गाडकीसेडिया, पट्टी तलाई, तहसील चौबट्टाखाल, जनपद पौडी गढवाल ।
बरामद माल
- 30 किलो 400 ग्राम गांजा
- वाहन संख्या UK15C 7826 (स्विफ्ट डिजायर)
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-03/2024, धारा-8/20/ 60 NDPS ACT
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी
- मुख्य आरक्षी राकेश बिष्ट
- मुख्य आरक्षी संजय पाल
- आरक्षी शूरवीर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें