पैसों की लेनदेन पर एसएसपी सख्त, कोटद्वार कोतवाली के सिपाही को किया सस्पेंड
कोटद्वार। पैसों की लेनदेन को लेकर ईमानदार पौड़ी जिले के पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह किसी को भी नही माफी देते हैं, शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर देते हैं। देर रात पैसों की लेनदेन की शिकायत पर पुलिस कप्तान ने कोटद्वार कोतवाली की कलालघाटी चौकी के एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते दिन मुलजिम ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने 2000 रुपए ऑनलाइन ले लिए। जिसके बाद शिकायत मिलने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें कि पौड़ी जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान पैसों की लेनदेन और पुलिसिंग में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हैं।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पैसों की लेन देन को लेकर कलालघाटी के सिपाही संजय कुमार की शिकायत मिली थी, तत्काल प्रभाव से सिपाही संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें