एसएसपी का दिशा निर्देशन: साइबर ठगों की कमर तोड़ने में कोटद्वार साइबर सेल नंबर वन, 1 करोड़ रुपए पीड़ितों के खाते में कराए वापिस
कोटद्वार। साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर जनता को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं, लेकिन साइबर सेल कोटद्वार लगातार ऐसे साइबर ठगों की कमर तोड़ रहा है। पिछले एक वर्ष में साइबर सेल कोटद्वार कुल 105 मामलों में 72 मामले दर्ज कर चुकी है। इन मामलों में 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साइबर सेल पीड़ितों को अब तक 1 करोड़ 3 लाख 86 हजार 200 रुपए खातों में वापिस करा चुकी है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में साइबर सेल कोटद्वार जनवरी वर्ष 2024 से अब तक साइबर के 95 मामलों में 46 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिनमें 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 23 व्यक्तियों को नोटिस तामिल कराते हुए कुल 55 लाख 37 हजार 200 रुपये की धनराशि पीडितों व्यक्तियों के खातों में जमा कराई गई। इसके अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (FFU) टीम ने जनवरी वर्ष 2024 से अब तक 10 मामलों में 26 अभियोग पंजीकृत किए। जिनमें 10 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर 6 लोगों को नोटिस तामिल कराते हुए 48 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि पीडितों को वापस कराई गई।
अब तक जनपद की साइबर सेल कोटद्वार की कुल 105 मामलों में 72 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर और नोटिस देकर 1 करोड़ 3 लाख 86 हजार 200 रुपये की धनराशि वापस कराई गई है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि साइबर सेल कोटद्वार साइबर ठगी से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिला रही है। साइबर ठगों की कमर तोड़ने वाली साइबर सेल कोटद्वार की टीम में साइबर सेल प्रभारी अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, महिला हेड कांस्टेबल विमला नेगी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र नेगी, आशीष नेगी, कांस्टेबल अमरजीत और अरविंद राय शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें