अभद्रता करने पर एसएसपी ने हटाया कोतवाल, मामले की होगी जांच

ख़बर शेयर करें -


भाजपा कार्यकर्ताओं व कोतवाली प्रभारी मंगलौर के बीच कल के विवाद के बाद निरीक्षक जसपाल सिंह बिष्ट को कोतवाली से हटाकर उन्हें अब रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी के पद पर भेजा गया है।
बता दे एक मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मंगलौर कोतवाली गए थे जहां कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर एक मामले में ₹20000 खाने का आरोप लगाया था इस बात पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट भड़क गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में ही मारपीट शुरू कर दी थी। बाद में इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई और कोतवाल के आचरण व कोतवाली में की गई गाली गलौज के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।
उधर आज इस संबंध में कार्रवाई करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने मंगलौर कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह बिष्ट को मंगलौर कोतवाली प्रभारी के दायित्व से हटाते हुए उन्हें रुड़की कोतवाली भेज दिया है।
उनके स्थान पर अमर चंद शर्मा को मंगलौर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। उधर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। इसी आधार पर यह तबादला भी किया गया है।

You cannot copy content of this page